जयपुर। रविवार, 2 फरवरी को जयपुर में आयोजित जयपुर मैराथन 2025 ने स्वास्थ्य और खेलों को लेकर जबरदस्त जोश पैदा किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस वार्षिक मैराथन का उद्घाटन करते हुए हरी झंडी दिखाई। इस आयोजन में भारत सहित 25 देशों के धावकों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मैराथन के विजेता: 42 किलोमीटर श्रेणी: मानव शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।21 किलोमीटर श्रेणी: प्रथम: विक्रम मीना,द्वितीय: धौलाराम,तृतीय: राकेश कुमार 5 किलोमीटर दौड़: पुरुष वर्ग: हिमांशु यादव,महिला वर्ग: पायल ने बाजी मारी।
मैराथन के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन का निर्माण होता है।"राज्य सरकार 2026 में खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन करेगी।अगले 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया।खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
विजेताओं का सम्मान: संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित इस मैराथन में मुख्यमंत्री शर्मा ने विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने अपनी उपस्थिति से धावकों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।