Sunday, 02 February 2025

केंद्रीय बजट मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान: मदन राठौड़


केंद्रीय बजट मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान: मदन राठौड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने केंद्रीय बजट 2025 को मध्यम वर्ग, किसान, युवा और महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स छूट की घोषणा मध्यम वर्ग के लिए बड़ा राहतभरा कदम है।

मदन राठौड़ ने कहा कि यह बजट गरीब, महिला, किसान और युवा के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। किसानों के लिए राहत:क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है।इससे देश के 7.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

एमएसएमई और कृषि पर फोकस: सरकार ने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों), कृषि, निवेश और निर्यात को बजट में विशेष प्राथमिकता दी है।

राठौड़ ने कहा कि यह बजट विशेष रूप से मध्यम वर्ग के लिए लक्ष्मी का वरदान है, क्योंकि:12 लाख रुपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 12.75 लाख रुपये तक पूरी तरह टैक्स फ्री हो गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बजट आर्थिक विकास को तेज करने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हर वर्ग को बजट का लाभ मिले और देश के विकास को नई गति मिले।

Previous
Next

Related Posts