अजमेर दीन दुःखी दिव्यांग सेवा संस्था ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने भगवती विला, विनायक नगर स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण कर एक भव्य समारोह आयोजित किया।
अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
सचिव पीयूष सुराणा ने कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, सैनिटाइजर वितरण जैसे प्रयासों का उल्लेख किया।
उपाध्यक्ष प्रकाश खन्ना ने गणतंत्र की परिभाषा बताते हुए स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र कुमार जोशी ने की।
कार्यक्रम में महासचिव मुबिशशयर हसन, कोषाध्यक्ष हरि शंकर जोशी, कार्यकारणी सदस्य ललिता जोशी, मुकेश मौर्य, कविता चौहान , सदस्य किशोर कुमार परिहार, भुवनेश्वर, राकेश चौहान, अम्न, खुशी,हर्षल शर्मा,गाग्री शर्मा, हेमाननदानी, श्रीमती चित्रा माथुर,सीमा भाटी, भोमराज गुर्जर, मनोज ओझा, लक्ष्मण भाटी डॉ. राणा गौरव जोशी , कार्यक्रम का संचालन पीयूष सुराणा ने किया।
कार्यक्रम का समापन संस्था द्वारा आगंतुकों को अल्पाहार प्रदान कर किया गया। सचिव पीयूष सुराणा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।