जयपुर पुलिस मुख्यालय (PHQ) को रविवार रात बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर एक अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया कि मुख्यालय में बम रखा गया है। धमकी मिलने के बाद एटीएस, एसओजी, और बम स्क्वाड की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस कंट्रोल रूम को रविवार रात एक कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि PHQ में बम रखा गया है।सूचना मिलने के बाद पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं।बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने मुख्यालय के हर कोने में सघन तलाशी ली।
एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुख्यालय की घेराबंदी की।सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।सुरक्षा एजेंसियों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि अब तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है।
पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन और पहचान का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।शुरुआती जांच में यह मजाक या अफवाह फैलाने का मामला हो सकता है, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा और स्थिति पूरी तरह से सुरक्षित घोषित होने के बाद ही सामान्य गतिविधियां बहाल की जाएंगी।