बाड़मेर के जसाई असाड़ा बेरी गांव में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। बाइक सवार 45 वर्षीय दलाराम पर जगदीश और उसके साथी चूनाराम ने हमला कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घायल दलाराम ने जलते हुए अपनी जैकेट-शर्ट फाड़कर फेंकी और परिजनों को सूचना दी।
फोटो विवाद बना हमले की वजह
दलाराम के भतीजे ने बताया कि जगदीश और दलाराम के बीच उनकी बेटी की एडिट की गई फोटो सोशल मीडिया पर डालने को लेकर विवाद था। जगदीश ने पहले धमकी दी थी और फिर हमला किया।
पुलिस जांच जारी
दलाराम, जो खुद थाने का हिस्ट्रीशीटर है, का इलाज बाड़मेर जिला हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आई है।