Thursday, 09 January 2025

देवली पुलिस ने 36.80 लाख कीमत की स्मैक और 4.10 लाख नगदी के साथ दो को पकड़ा


देवली पुलिस ने 36.80 लाख कीमत की स्मैक और 4.10 लाख नगदी के साथ दो को पकड़ा

टोंक देवली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 184 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 36.80 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही स्मैक बेचने से प्राप्त 4.10 लाख रुपये नगद और एक पेटी देशी मदिरा भी जब्त की गई है।

गिरफ्तारी और बरामदगी की जानकारी: देवली पुलिस थानाधिकारी राजकुमार की अगुवाई में पुलिस टीम गश्त पर थी। दौलता मोड स्थित पनवाड़ कॉलोनी में एक व्यक्ति पुलिस जीप को देखकर भागकर एक मकान के अंदर चला गया। पुलिस को शक हुआ और टीम ने मकान की तलाशी ली। तलाशी में अवैध स्मैक और नगदी बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान: लाली देवी (40 वर्ष): पत्नी स्व. भगवान सिंह सांसी, निवासी पोल्याडा, थाना दूनी, हाल निवासी पनवाड़ कॉलोनी।

जीत सिंह उर्फ आशु (40 वर्ष): पुत्र रामफूल सांसी, निवासी मण्डावर, थाना बरौनी।

बरामद सामग्री:184 ग्राम स्मैक पाउडर (कीमत 36.80 लाख रुपये),4.10 लाख रुपये नगद,एक पेटी देशी घुंघरू मदिरा

आरोपियों पर कार्रवाई: पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों का नेटवर्क कहां तक फैला है और मादक पदार्थ की आपूर्ति किन-किन जगहों पर की जा रही थी।

थानाधिकारी का बयान: देवली पुलिस थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य तस्करी नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है।


Previous
Next

Related Posts