विधानसभा का सत्र 31 जनवरी से शुरू,अधिसूचना जारी, अध्यक्ष देवनानी ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का तृतीय सत्र 31 जनवरी, शुक्रवार से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को सत्र की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सत्र का शुभारंभ:राज्यपाल उसन हरिभाऊ बागडे 31 जनवरी को सुबह 11 बजे विधानसभा में अभिभाषण देंगे।विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, और विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा करेंगे। आरएसी बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।राज्यपाल को प्रोसेशन के साथ सदन में ले जाया जाएगा।
अधिसूचना जारी: सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र की अधिसूचना गुरुवार, 8 जनवरी को विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा द्वारा जारी की गई।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अधिकारियों को दिए निर्देश:विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने इस सत्र को सुचारू और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने पर जोर दिया।