जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार शाम को राजस्थान विधानसभा के गेट नंबर-3 के बाहर कार्रवाई करते हुए राजस्व अधिकारी युवराज मीणा (35) को ₹3लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। युवराज मीणा वर्तमान में अलवर नगर निगम में तैनात है। आरोपी ने एक प्राइवेट कंपनी की फाइल को आगे बढ़ाने के बदले में ₹ 5 लाख की रिश्वत मांगी गई थी।इसके बाद ₹ 3 लाख में सो जाता तय किया गया।
फाइल पास करने के बदले रिश्वत: युवराज मीणा पर आरोप है कि उसने एक निजी कंपनी की फाइल को मंजूरी देने के लिए ₹ 5 लाख की राशि मांगी गई थी।₹3 लाख मेंसौदा तय किया गया।
ACB का जाल: शिकायत के आधार पर ACB ने ट्रैप बिछाया और विधानसभा के गेट नंबर-3 के पास आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
ACB की कार्रवाई: दस्तावेज जब्त: ACB ने आरोपी के पास से फाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच जारी: ACB अब इस मामले में युवराज मीणा की कार्यशैली और अन्य मामलों में रिश्वतखोरी की जांच करेगी।