Thursday, 09 January 2025

विधानसभा के बाहर ACB ने राजस्व अधिकारी को 3 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा


विधानसभा के बाहर ACB ने राजस्व अधिकारी को 3 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार शाम को राजस्थान विधानसभा के गेट नंबर-3 के बाहर कार्रवाई करते हुए राजस्व अधिकारी युवराज मीणा (35) को ₹3लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। युवराज मीणा वर्तमान में अलवर नगर निगम में तैनात है। आरोपी ने एक प्राइवेट कंपनी की फाइल को आगे बढ़ाने के बदले में ₹ 5 लाख की रिश्वत मांगी गई थी।इसके बाद ₹ 3 लाख में सो जाता तय किया गया।

फाइल पास करने के बदले रिश्वत: युवराज मीणा पर आरोप है कि उसने एक निजी कंपनी की फाइल को मंजूरी देने के लिए ₹ 5 लाख की राशि मांगी गई थी।₹3 लाख मेंसौदा तय किया गया।

ACB का जाल: शिकायत के आधार पर ACB ने ट्रैप बिछाया और विधानसभा के गेट नंबर-3 के पास आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

परिवारिक संबंधों का खुलासा:युवराज मीणा का भाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) में अधिकारी है। यह वही अधिकारी है जो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी वाली टीम का हिस्सा था।

ACB की कार्रवाई: दस्तावेज जब्त: ACB ने आरोपी के पास से फाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच जारी: ACB अब इस मामले में युवराज मीणा की कार्यशैली और अन्य मामलों में रिश्वतखोरी की जांच करेगी।

Previous
Next

Related Posts