Wednesday, 08 January 2025

ख्वाजा साहब के 813वें उर्स में पेश हुई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की चादर


ख्वाजा साहब के 813वें उर्स में पेश हुई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की चादर

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की तरफ से दरगाह में चादर पेश की गई। चादर पेश कर प्रदेश में अमन-चैन, भाईचारे और शांति की दुआ मांगी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़ा गया।

मुख्यमंत्री का संदेश: मुख्यमंत्री की ओर से चादर लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती दरगाह पहुंचे। सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ख्वाजा साहब के 813वें उर्स की मुबारकबाद पेश की है। मुख्यमंत्री का संदेश था:"राजस्थान गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। यहां की पावन धरती पर अमन, चैन और भाईचारे का माहौल बना रहना चाहिए।"

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का बयान: हामिद खान मेवाती ने कहा:"मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हमेशा 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति पर काम किया है। उन्होंने 36 कौमों को साथ लेकर चलने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के पहले साल में ऐतिहासिक फैसले और विकास के कार्य किए हैं। दरगाह में उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए दुआ की गई।"

दरगाह पहुंचने पर हामिद खान मेवाती का स्वागत किया गया। उन्होंने बुलंद दरवाजे पर मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। उर्स में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आए जायरीनों ने भी प्रदेश सरकार के कामों की सराहना की।

ख्वाजा साहब के उर्स का महत्व:ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स हर साल अजमेर में मनाया जाता है। इसे देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। उर्स में पेश की जाने वाली चादर को प्रेम, सेवा और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है।


Previous
Next

Related Posts