पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स के मौके पर 8 जनवरी बुधवार को अजमेर स्थित दरगाह पर कांग्रेस नेताओं द्वारा चादर पेश की गई। इस चादर को 7 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास 49, सिविल लाइंस से रवाना किया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर आने वाले सभी जायरीनों और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश में अमन-चैन, भाईचारा और शांति के लिए दुआ की।
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, "हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की शिक्षा और संदेश समाज में प्रेम, सेवा, और भाईचारे को बढ़ावा देने वाले हैं। यह उर्स हमें मिलजुलकर आगे बढ़ने और इंसानियत के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।"
चादर पेशी में शामिल नेता: 8 जनवरी बुधवार को ख्वाजा साहब की मजार पर आरटीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर,मुस्लिम वकख बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ.खानुका बुदवाली,अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी,पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल,अजमेर नगर निगम की प्रतिपक्ष की नेता रुक्मणीऔर शैलेंद्र अग्रवाल सहित कांग्रेस कई नेता मौजूद रहे। मुस्लिम वकख बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर खानुका बुदवाली ने दरगाह में पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत मुख्यमंत्री गहलोत का संदेश पढ़ा और चादर पेश की। इसके साथ ही जायरीनों के बीच में भाईचारे और सद्भाव का संदेश साझा किया।