Monday, 06 January 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर अजमेर पहुंचेगे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर अजमेर पहुंचेगे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर दरगाह में चादर पेश करने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को अजमेर पहुंचेंगे। यह चादर प्रधानमंत्री ने रिजिजू को सौंप दी है।

दरगाह कमेटी का पदाधिकारी नहीं करेगा स्वागत:इस बार का उर्स आयोजन विशेष होगा क्योंकि मंत्री के स्वागत के लिए दरगाह कमेटी का कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं होगा। इसका कारण यह है कि पिछले दो वर्षों से दरगाह कमेटी का गठन नहीं हुआ है और स्थायी नाजिम का पद भी पिछले तीन साल से खाली है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू के स्वागत के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार और उनका स्टाफ अजमेर पहुंच रहे हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: अजमेर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चादर पेशी को लेकर पूरी तरह अलर्ट हैं।दरगाह में 57 सीसीटीवी कैमरों और बाहरी क्षेत्र में 16 कैमरों के फुटेज पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।अभय कमांड सेंटर और दरगाह थाने में फुटेज की निगरानी के लिए तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।50 सादा वर्दी में पुलिसकर्मी मेले के क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।एसपी वंदिता राणा ने बताया कि इस बार करीब 5 हजार पुलिसकर्मी मेले की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर उर्स के मौके पर पेश करना सांप्रदायिक सौहार्द और भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक माना जा रहा है। इस दौरे से दरगाह की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता और अधिक उजागर होगी।

Previous
Next

Related Posts