Sunday, 29 December 2024

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा शुरू, कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी


राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा शुरू, कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जनवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होगा। शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। यह जानकारी विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

पटेल ने बताया कि इस प्रस्ताव को अब विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से राज्यपाल को भेजा जाएगा। राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद बजट सत्र शुरू करने की आधिकारिक तारीख तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए नियमानुसार 21 दिन का समय दिया जाता है।

बजट सत्र के लिए तैयारी:विधानसभा का बजट सत्र प्रदेश के समग्र विकास और वित्तीय योजनाओं पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

राज्यपाल की अनुमति आवश्यक:कैबिनेट द्वारा अनुमोदन के बाद प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाएगा। उनकी स्वीकृति के बाद सत्र की तारीख घोषित की जाएगी।

विधानसभा सत्र की अहमियत:बजट सत्र में प्रदेश की वित्तीय योजनाओं, विकास कार्यों और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा होगी। यह सत्र आगामी वित्तीय वर्ष की योजनाओं के निर्धारण के लिए महत्वपूर्ण है।

विधानसभा नियमों के अनुसार:विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का समय दिया जाता है।

बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री प्रदेश की नीतियों और योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

बजट सत्र का समय निर्धारित होने के साथ ही राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। विपक्ष ने पहले ही प्रदेश सरकार पर वादे पूरे न करने और विकास कार्यों में देरी के आरोप लगाए हैं। बजट सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।

Previous
Next

Related Posts