Wednesday, 01 January 2025

कांग्रेस के 9 नए जिले खत्म करने के फैसले पर विरोध तेज, अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा


कांग्रेस के 9 नए जिले खत्म करने के फैसले पर विरोध तेज, अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए 9 नए जिलों को खत्म करने के भजनलाल सरकार के फैसले का विरोध तेज हो गया है। आम लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं राजनीतिक विरोध भी बढ़ता जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फैसले को लेकर भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला। गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने नए जिलों की घोषणा पूरी तैयारी और गहन विचार-विमर्श के बाद की थी। लेकिन भजनलाल सरकार ने अपनी पार्टी के दबाव में आकर इस मौके को खो दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान: जिलों को खत्म करने का बचाव नहीं कर सकते मंत्री:गहलोत ने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार के मंत्री इस फैसले का बचाव नहीं कर सकते, इसलिए सेवानिवृत्त ब्यूरोक्रेट्स को आगे किया गया है।

भैरों सिंह शेखावत के समय का जिक्र: गहलोत ने कहा कि जब भैरों सिंह शेखावत के समय जिले बनाए गए थे, तब कौनसा इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया था?"देश में कहीं भी जिला बनाने से पहले कलेक्टर और एसपी ऑफिस नहीं खोले जाते। पहले किराए पर बिल्डिंग ली जाती है और बाद में स्थायी भवन तैयार किए जाते हैं।"

छोटे जिलों के फायदे:हलोत ने कहा कि छोटे जिलों में सरकारी योजनाओं को अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकता था।

सरकार पर सवाल:गहलोत ने भजनलाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि "पहली बार विधायक बने व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया गया।" उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक साल में सरकार का काम नहीं करने का परसेप्शन बन गया है।

प्रदर्शन का माहौल:जिलों को खत्म करने के विरोध में आम जनता सड़कों पर उतर आई है। लोग सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

भाजपा का पक्ष: भजनलाल सरकार ने अपने फैसले को प्रशासनिक और आर्थिक दृष्टि से उचित बताया है। सरकार का कहना है कि नए जिले बनाने से अनावश्यक वित्तीय बोझ बढ़ रहा था।


Previous
Next

Related Posts