राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए 9 नए जिलों को खत्म करने के भजनलाल सरकार के फैसले का विरोध तेज हो गया है। आम लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं राजनीतिक विरोध भी बढ़ता जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फैसले को लेकर भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला। गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने नए जिलों की घोषणा पूरी तैयारी और गहन विचार-विमर्श के बाद की थी। लेकिन भजनलाल सरकार ने अपनी पार्टी के दबाव में आकर इस मौके को खो दिया।
भैरों सिंह शेखावत के समय का जिक्र: गहलोत ने कहा कि जब भैरों सिंह शेखावत के समय जिले बनाए गए थे, तब कौनसा इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया था?"देश में कहीं भी जिला बनाने से पहले कलेक्टर और एसपी ऑफिस नहीं खोले जाते। पहले किराए पर बिल्डिंग ली जाती है और बाद में स्थायी भवन तैयार किए जाते हैं।"
छोटे जिलों के फायदे:गहलोत ने कहा कि छोटे जिलों में सरकारी योजनाओं को अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकता था।