जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को अपने परिवार के साथ जयपुर के आमेर महल घूमने पहुंचे, लेकिन फैंस की भारी भीड़ के कारण वे महल का भ्रमण किए बिना ही लौट गए। सोमवार को अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाने जयपुर आए थे। उन्होंने मंगलवार रात होटल लीला पैलेस में नववर्ष का स्वागत किया।
भीड़ के कारण महल नहीं देख पाए अक्षय कुमार:अक्षय कुमार बुधवार को दोपहर 12:10 बजे तीन गाड़ियों के काफिले के साथ आमेर महल पहुंचे।जलेब चौक पर उनकी गाड़ी को फैंस ने घेर लिया, जिससे वे गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाए। लगभग 20 मिनट तक गाड़ी में इंतजार करने के बाद, अक्षय परिवार संग होटल लौट गए।
ट्विंकल खन्ना और बच्चों ने किया महल का भ्रमण:अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे पहली गाड़ी में सवार थे। फैंस उन्हें पहचान नहीं पाए, जिसके कारण वे आराम से आमेर महल का भ्रमण कर सके। महल घूमने के बाद वे अक्षय के पास लौटे, जिसके बाद सभी होटल रवाना हो गए।
पुलिस और प्रशासन की जानकारी:आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि पुलिस को वीआईपी गाड़ी की सूचना थी, जिसके चलते गाड़ी जलेब चौक तक पहुंची।प्रशासन को अक्षय कुमार या उनके परिवार के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी।फैंस ने अक्षय को गाड़ी में देख लिया, जिसके बाद भारी भीड़ जमा हो गई।
अक्षय कुमार का यात्रा अनुभव:भीड़ के कारण अक्षय कुमार ने अपनी गाड़ी के चारों ओर काले पर्दे लगवाए। परिवार के आने का इंतजार करते हुए वे महल का भ्रमण नहीं कर सके।