जयपुर ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के तत्वावधान में 5 जनवरी 2025 से 8 जनवरी 2025 तक नेल्लौर, आंध्रप्रदेश में आयोजित होने वाली 29वीं अखिल भारतीय फेडरेशन कप कैरम प्रतियोगिता में राजस्थान की पुरुष और महिला टीमें हिस्सा लेंगी।
राजस्थान कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने जानकारी दी कि राजस्थान की पुरुष और महिला टीमों का चयन कर लिया गया है।
महिला डबल्स:अनिता बागड़ी और रजिया खान,सीमा चौहान और संदली बागड़ी । यह दोनों टीमें 2 जनवरी 2025 को नेल्लौर, आंध्रप्रदेश के लिए रवाना होकर टीम नेल्लौर पहुंच गई है।
राजस्थान कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ावा देगी, बल्कि राज्य में कैरम खेल की लोकप्रियता बढ़ाने और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी सहायक होगी।