



जयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह के तहत जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कवि सम्मेलन में देशभर से आए प्रख्यात कवियों ने अपनी ओजपूर्ण और भावपूर्ण रचनाओं के माध्यम से अटल जी के विचारों, राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों और संवेदनशील नेतृत्व को स्मरण किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी, भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। कवियों की रचनाओं में राष्ट्र निर्माण, सुशासन, सांस्कृतिक चेतना और अटल जी के विराट व्यक्तित्व की झलक देखने को मिली। बिड़ला ऑडिटोरियम में देर रात तक तालियों की गूंज और “भारत माता की जय” के नारों के साथ माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा।
भाजपा नेताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि संवेदनशील कवि और विचारक भी थे। ऐसे में कवि सम्मेलन के माध्यम से उन्हें याद करना सबसे सशक्त श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (लाइव) भी किया जा रहा है, जिसे लोग घर बैठे सुन और देख सकते हैं।