सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 141/6 रन बना लिए। पहली पारी की चार रन की बढ़त के साथ भारतीय टीम अब 145 रन से आगे है।
यशस्वी जायसवाल (22) और केएल राहुल (13) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बोलैंड ने दोनों को पवेलियन भेजा। शुभमन गिल (13) और विराट कोहली (6) भी जल्दी आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को संभालने में नाकाम रहे।
दूसरे दिन रवींद्र जडेजा (8*) और वॉशिंगटन सुंदर (6*) नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि कमिंस और वेबस्टर को एक-एक सफलता मिली।
मैच की स्थिति:
भारत: पहली पारी - 185 रन, दूसरी पारी - 141/6 (145 रन की कुल बढ़त)
ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी - 181 रन
ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका लगा
ब्यू वेबस्टर अर्धशतक बनाकर आउट। 57 रनों की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने कूदकर पकड़ा स्लिप में कैच। ऑस्ट्रेलिया को 166 रन पर लगा 9वां झटका।
मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर आउट। नीतीश रेड्डी को मिली दूसरी सफलता। ऑस्ट्रेलिया को लगा 8वां झटका। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 21 रन पीछे है।
नीतीश रेड्डी को पहली सफलता
नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का विकेट लेकर पारी में अपनी पहली सफलता हासिल की। स्लिप में विराट कोहली ने शानदार कैच लपका। भारत को अब 23 रनों की बढ़त मिल चुकी है, और टीम इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को जल्द समेटने पर है।
जसप्रीत बुमराह हुए इंजर्ड? भारत के लिए चिंता बढ़ी
जसप्रीत बुमराह एससीजी पर प्रैक्टिस किट में मेडिकल स्टाफ के साथ नजर आए और ओवर पूरा करने के तुरंत बाद मैदान से बाहर गए। उनकी स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह भारत के लिए चिंता का विषय है।
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 के स्कोर पर छठा झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ (33) के बाद एलेक्स कैरी (21) को क्लीन बोल्ड किया। फिलहाल, पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत के 185 के स्कोर से 48 रन पीछे है।
सिडनी: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 101 रन पर अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। भारत ने इस सत्र में 92 रन जरूर खर्च किए, मगर चार अहम सफलताएं हासिल कीं।
दिन का शानदार आगाज करते हुए जसप्रीत बुमराह ने चौथे ही ओवर में मार्नस लाबुशेन (2) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने सैम कॉन्सटस (23) का विकेट चटकाया, जिन्हें टीम इंडिया ने सैंडऑफ दिया। सिराज ने खतरनाक ट्रैविस हेड (15) को भी पवेलियन भेजा, जिनका कैच स्लिप में केएल राहुल ने लपका।
ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 39 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। हालांकि, स्टीव स्मिथ (33) और वेबस्टर के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा, जब स्मिथ को स्लिप में कैच आउट किया गया।
लंच के समय वेबस्टर और ऐलेक्स कैरी क्रीज पर टिके हुए हैं। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया।
मैच की स्थिति:
भारत: पहली पारी - 185 रन
ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी - 101/5 (लंच ब्रेक तक)