राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर कड़ा पलटवार किया। गहलोत ने मणिपुर हिंसा पर वहां के मुख्यमंत्री की माफी को जनता द्वारा अस्वीकार किए जाने का बयान दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने गहलोत से राजस्थान पर केंद्रित रहने की सलाह दी।
गहलोत पर तंज: भाजपा प्रदेश प्रभारीअग्रवाल ने गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तू इधर-उधर की ना बात कर, तू बता कि कारवां कहां लूटा।" उन्होंने कहा कि गहलोत को मणिपुर जैसे दूर के मुद्दों पर टिप्पणी करने के बजाय राजस्थान पर ध्यान देना चाहिए और यह समझना चाहिए कि उनकी सरकार जनता की नजरों में असफल क्यों हुई।
सरकार की विफलता पर सवाल: भाजपा प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि जनता ने गहलोत सरकार को पहले ही बता दिया था कि उन्होंने कितनी मेहनत, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सरकार चलाई।" उन्होंने गहलोत को सुझाव दिया कि वे आत्मचिंतन करें और अपनी हार से सबक लें।
गहलोत का बयान:पूर्व मुख्यमंत्रीगहलोत ने मणिपुर हिंसा पर बयान देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री की माफी को जनता स्वीकार नहीं करेगी। इसी बयान को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने गहलोत पर पलटवार किया और कहा कि उन्हें राजस्थान के मुद्दों पर बोलना चाहिए।
राजनीतिक प्रतिक्रिया: यह बयान आगामी चुनावों से पहले राज्य की राजनीतिक स्थिति को और अधिक गरमा सकता है। भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है।