प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 117वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमआर पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों, सांसदों, और विधायकों के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।
पीएम मोदी ने 2025 में संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी और इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, "संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है, और इसकी वजह से ही हम प्रगति की राह पर अग्रसर हैं।"
पीएम मोदी के प्रमुख संदेश: संविधान दिवस और वेबसाइट‘constitution75.com’ का जिक्र: प्रधानमंत्री ने बताया कि 26 नवंबर 2023 से संविधान दिवस के तहत एक साल तक कई गतिविधियां चलेंगी।नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और वीडियो अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
महाकुंभ 2025 का विशेष महत्व:प्रधानमंत्री ने 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ को अनेकता में एकता का प्रतीक बताया।उन्होंने कहा, "यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विविधता का उत्सव है।"डिजिटल महाकुंभ का भी आयोजन होगा।
मलेरिया और कैंसर के खिलाफ भारत की उपलब्धियां:2015 से 2023 के बीच मलेरिया के मामलों और मौतों में 80% की कमी आई।आयुष्मान भारत योजना से कैंसर के इलाज में 90% मरीजों को समय पर इलाज मिला।उन्होंने ‘अवेयरनेस, एक्शन और एश्योरेंस’ को कैंसर के खिलाफ लड़ाई का मंत्र बताया।
ओडिशा के किसानों की सब्जी क्रांति: प्रधानमंत्री ने ओडिशा के कालाहांडी जिले के एफपीओ (किसान उत्पाद संघ) की सफलता की सराहना की।इस एफपीओ का टर्नओवर ₹1.5 करोड़ से अधिक है और 200 किसान इससे जुड़े हैं।
सांस्कृतिक विरासत और मनोरंजन उद्योग का योगदान: प्रधानमंत्री ने भारत की फिल्म एवं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की क्षमता और बस्तर ओलंपिक का जिक्र किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिक्रिया: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन को प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा, "देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, तकनीक, और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है।"शर्मा ने प्रधानमंत्री के विजन को देश की प्रगति का इंजन बताया, जो दोगुनी रफ्तार से विकास कर रहा है।