नेशनल हाईवे-52 पर शनिवार रात रामपुरा पुलिया के पास एक सीएनजी गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जयपुर से चौमूं की ओर जा रहे इस टैंकर के पलटने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद आधे किलोमीटर तक ट्रैफिक को रोक दिया गया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
पुलिस का साहसिक कदम: कॉन्स्टेबल पूरणमल ने शीशा तोड़कर टैंकर में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला।
फायर ब्रिगेड की तत्परता: फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां चौमूं और तीन जयपुर से पहुंचीं।कर्मचारी अर्जुनलाल गुर्जर और टीम ने पानी की बौछार कर किसी भी बड़े हादसे को टाल दिया।
जाम का क्षेत्र: टोल प्लाजा और जैतपुरा के आस-पास एक किलोमीटर का दायरा।
क्रेन की मदद: टैंकर को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई और रात में ही ट्रैफिक सुचारु किया गया।
गैस रिसाव का खतरा नहीं: टैंकर खाली होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।