Wednesday, 01 January 2025

नेशनल हाईवे-52 पर पलटा सीएनजी टैंकर, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने रोकी बड़ी दुर्घटना


नेशनल हाईवे-52 पर पलटा सीएनजी टैंकर, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने रोकी बड़ी दुर्घटना

नेशनल हाईवे-52 पर शनिवार रात रामपुरा पुलिया के पास एक सीएनजी गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जयपुर से चौमूं की ओर जा रहे इस टैंकर के पलटने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद आधे किलोमीटर तक ट्रैफिक को रोक दिया गया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

हादसे का विवरण:समय: रात 10:15 बजे। स्थान: रामपुरा पुलिया, नेशनल हाईवे-52। स्थिति: टैंकर खाली था, जिससे कोई गैस रिसाव नहीं हुआ। ट्रैफिक व्यवस्था: हादसे के बाद एक किलोमीटर पहले से ट्रैफिक रोका गया।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई: चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस का साहसिक कदम: कॉन्स्टेबल पूरणमल ने शीशा तोड़कर टैंकर में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला।

फायर ब्रिगेड की तत्परता: फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां चौमूं और तीन जयपुर से पहुंचीं।कर्मचारी अर्जुनलाल गुर्जर और टीम ने पानी की बौछार कर किसी भी बड़े हादसे को टाल दिया।

हाईवे पर ट्रैफिक जाम और राहत कार्य: हादसे के कारण ट्रैफिक रोक दिया गया।

जाम का क्षेत्र: टोल प्लाजा और जैतपुरा के आस-पास एक किलोमीटर का दायरा।

क्रेन की मदद: टैंकर को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई और रात में ही ट्रैफिक सुचारु किया गया।

जनहानि नहीं: ड्राइवर सुरक्षित: ड्राइवर को शीशा तोड़कर निकाला गया।

गैस रिसाव का खतरा नहीं: टैंकर खाली होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।

प्रशासन की सतर्कता: पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।


Previous
Next

Related Posts