Wednesday, 01 January 2025

जयपुर में फूड डिलीवरी बॉय की सड़क हादसे में मौत, ओवरस्पीड ट्रक बना कारण


जयपुर में फूड डिलीवरी बॉय की सड़क हादसे में मौत, ओवरस्पीड ट्रक बना कारण

जयपुर में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय फूड डिलीवरी बॉय सोनवीर की मौत हो गई। वह जोमेटो कंपनी में काम करता था और कस्टमर का ऑर्डर लेकर बनीपार्क डिलीवरी देने जा रहा था। बनीपार्क के पारीक कॉलेज रोड पर जंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास ओवरस्पीड ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

घटना का विवरण: समय और स्थान: शुक्रवार रात 12:15 बजे, पारीक कॉलेज रोड, बनीपार्क।

पीड़ित:सोनवीर (21), निवासी भरतपुर।वह मानसरोवर में रहकर फूड डिलीवरी का काम कर रहा था।

हादसा:ओवरस्पीड ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मारी।टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस की कार्रवाई: राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।गंभीर रूप से घायल सोनवीर को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सोनवीर की मौत से परिवार में शोक की लहर है। वह परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाने के लिए जयपुर में फूड डिलीवरी का काम कर रहा था।

जयपुर में हाल के दिनों में ओवरस्पीड और लापरवाह ड्राइविंग के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। यह घटना भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और ओवरस्पीडिंग का परिणाम है।

Previous
Next

Related Posts