पेपर लीक मामले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी और नोटिस देने के लिए सांचौर पहुंची एसओजी की टीम की गाड़ी सरनाऊ गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एडिशनल एसपी बाबू लाल महरिया सहित अन्य को हल्की चोटें आई हैं।
थाना अधिकारी हुकमाराम ने बताया कि एडिशनल एसपी बाबू लाल के नेतृत्व में एसओजी टीम सांचौर में कई आरोपियों को नोटिस देने के बाद सरनाऊ गांव की तरफ जा रही थी। शाम 5 बजे स्टेट हाइवे पर सामने से आ रही रिट्स गाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे में एडिशनल एसपी और रिट्स कार में सवार दो युवकों को हल्की चोटें आईं।
दुर्घटना के बाद एएसपी बाबू लाल दूसरे वाहन से घायल युवक को लेकर सांचौर पहुंचे। निजी अस्पताल में जांच के बाद एएसपी वापस थाने पहुंचे। थाने के मुताबिक, रात 8 बजे तक इस मामले को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। हादसे के बाद एसओजी टीम ने अपने अभियान को जारी रखा।