Friday, 04 April 2025

पेपर लीक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जा रही एसओजी टीम की गाड़ी का एक्सीडेंट


पेपर लीक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जा रही एसओजी टीम की गाड़ी का एक्सीडेंट

पेपर लीक मामले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी और नोटिस देने के लिए सांचौर पहुंची एसओजी की टीम की गाड़ी सरनाऊ गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एडिशनल एसपी बाबू लाल महरिया सहित अन्य को हल्की चोटें आई हैं।

कैसे हुआ हादसा?

थाना अधिकारी हुकमाराम ने बताया कि एडिशनल एसपी बाबू लाल के नेतृत्व में एसओजी टीम सांचौर में कई आरोपियों को नोटिस देने के बाद सरनाऊ गांव की तरफ जा रही थी। शाम 5 बजे स्टेट हाइवे पर सामने से आ रही रिट्स गाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे में एडिशनल एसपी और रिट्स कार में सवार दो युवकों को हल्की चोटें आईं।

जांच के बाद फिर थाने पहुंचे एएसपी

दुर्घटना के बाद एएसपी बाबू लाल दूसरे वाहन से घायल युवक को लेकर सांचौर पहुंचे। निजी अस्पताल में जांच के बाद एएसपी वापस थाने पहुंचे। थाने के मुताबिक, रात 8 बजे तक इस मामले को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। हादसे के बाद एसओजी टीम ने अपने अभियान को जारी रखा।

    Previous
    Next

    Related Posts