भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को क्रिकेट गर्ल सुशीला मीणा के साथ नाश्ता कर क्रिकेट का एक मिनी मैच खेला। यह अनोखा आयोजन खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खेल के प्रति युवाओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम का माहौल: इस अवसर पर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और भाजपा नेता कन्हैया लाल मीणा भी उपस्थित रहे। क्रिकेट के इस मिनी मैच में सीपी जोशी ने बल्ला थामकर मैदान में उतरकर अपनी खेल भावना का प्रदर्शन किया।
सुशीला मीणा का उत्साह: क्रिकेट गर्ल सुशीला मीणा ने सांसद और नेताओं के साथ खेलकर खुशी जताई और इसे अपने लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय है।
नेताओं की उपस्थिति: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और भाजपा नेता कन्हैया लाल मीणा ने भी इस आयोजन को सराहा और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को खेल और सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं।
सांसद सीपी जोशी का संदेश: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह समाज में एकता और सहयोग को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने युवाओं को खेल में करियर बनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
"सुशीला सरल है-और सशक्त भी"
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) December 23, 2024
आज #चित्तौड़गढ़ में वायरल क्रिकेट गर्ल सुशीला मीणा के साथ नाश्ता कर क्रिकेट का मिनी मैच खेला।
इस दौरान राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा जी व भाजपा नेता श्री कन्हैया लाल मीणा जी उपस्थित रहे।#Chittorgarh pic.twitter.com/01LgYTikXe