जयपुर में हुए एलपीजी ब्लास्ट मामले में पुलिस को टैंकर के ड्राइवर की जानकारी मिल गई है। एसएचओ भांकरोटा मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि टैंकर ड्राइवर जयवीर, जो मथुरा (उत्तर प्रदेश) का निवासी है, घटना के तुरंत बाद जयपुर की ओर भाग गया था। ड्राइवर ने टैंकर मालिक को घटना की जानकारी दी थी, लेकिन इसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था। अब पुलिस ने उसे जयपुर बुलाकर पूछताछ करने का फैसला किया है।
घटना का विवरण: ब्लास्ट के समय टैंकर ड्राइवर जयवीर मौके पर मौजूद था। टैंकर से गैस लीक होने पर उसने अपनी जान बचाने के लिए जयपुर की ओर दौड़ लगा दी। यह हादसा उस समय हुआ जब टैंकर में जोरदार टक्कर हुई और गैस लीक होने लगी।
पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने टैंकर मालिक से संपर्क कर ड्राइवर की पहचान की। जयवीर ने घटना के तुरंत बाद मालिक को फोन पर घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। पुलिस ने अब ड्राइवर को जयपुर बुलाया है ताकि घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।
आगे की जांच: पुलिस का कहना है कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद हादसे के कारणों और लापरवाही की संभावना पर स्पष्टता आएगी। टैंकर मालिक और गैस कंपनी से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।