पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पिछले तीन-चार दिनों से राजस्थान में तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन सर्दी का असर अब भी बना हुआ है। मौसम केंद्र जयपुर ने जानकारी दी है कि आज यानी 23 दिसंबर से प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के 12 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र के मुताबिक, 23 दिसंबर से बीकानेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तरी राजस्थान के तीन जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में सुबह से ही बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा, नागौर, बीकानेर, कोटा, बूंदी और बारां जिलों में घने कोहरे का भी पूर्वानुमान है। वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि वे प्रभावित इलाकों में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। पहला विक्षोभ 23 दिसंबर से प्रभावी होगा, जिसका असर 24 और 25 दिसंबर तक रहेगा। दूसरा विक्षोभ 26 दिसंबर को सक्रिय होगा और इसका असर 28 दिसंबर तक देखने को मिलेगा। इन विक्षोभों के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा।
मौसम विभाग ने कहा है कि आसमान में बादल छाने और बारिश के बाद प्रदेश में सर्द हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। हवाओं में गलन के कारण सर्दी का असर और तेज हो जाएगा। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का यह बदलाव जारी रहेगा। इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि के साथ घने कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी। किसान और वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।