राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में बनाए जा रहे अत्याधुनिक कार्डियक टावर को 15 मई तक आमजन के लिए शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। इस दिशा में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शासन सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कार्डियक टावर और आईपीडी टावर के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में गालरिया ने अधिकारियों से कहा कि कार्डियक टावर का कार्य हर हाल में 15 मई तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है, और इसमें तेजी से काम कर मरीजों को जल्द सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि इस 250-बेड के टावर के शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी, साथ ही एसएमएस अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की भीड़ में भी कमी आएगी, जिससे अस्पताल प्रबंधन और अधिक कुशलता से कार्य कर सकेगा।
इसके साथ ही उन्होंने एसएमएस परिसर में बन रहे आईपीडी टावर के निर्माण को भी वर्ष के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीजों को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
इस समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, जेडीए के निदेशक (अभियांत्रिकी) देवेंद्र गुप्ता, तथा अन्य वरिष्ठ अभियंता और अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में तय किया गया कि कार्य की समय-सीमा का कड़ाई से पालन किया जाएगा और निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।