Saturday, 05 April 2025

राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना की अधिसूचना जारी, पत्रकारों को हर साल 10 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा


राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना की अधिसूचना जारी, पत्रकारों को हर साल 10 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा

राजस्थान सरकार ने पत्रकारों के कल्याण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना (RJHS) की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित इस योजना का औपचारिक शुभारंभ 28 मार्च को भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव के दौरान किया गया था।

इस योजना के तहत राज्य सरकार से अधिस्वीकृत सभी पत्रकार और उनके परिजन लाभान्वित होंगे। RJHS योजना में प्रति वर्ष ₹10 लाख तक का इनडोर चिकित्सा व्यय (IPD) कैशलेस रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही ओपीडी (OPD) सुविधाएं भी मेडिकल डायरी के अनुसार देय होंगी। यह योजना राजस्थान सरकारी स्वास्थ्य योजना (RGHS) की तर्ज पर तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत पत्रकारों को स्वीकृत अस्पतालों में कैशलेस उपचार, शल्य चिकित्सा, और मातृत्व देखभाल जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

योजना में पत्रकारों को पहचान पत्र (ID कार्ड) जारी किए जाएंगे, जिनके आधार पर उन्हें RGHS में सूचीबद्ध अनुमोदित अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में भर्ती होने से तीन दिन पहले तथा पंद्रह दिन बाद तक के मेडिकल खर्च भी दावे में शामिल किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले भी पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय ले चुके हैं। उन्होंने स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण के लिए न्यूनतम आयु सीमा 45 वर्ष और अनुभव सीमा 15 वर्ष निर्धारित कर दी है, जिससे वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकारों को मान्यता मिल सके। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सरकारी योजनाओं के प्रचार से जोड़ने के लिए 'नव-प्रसारक नीति' लागू की और पत्रकारों को सम्मानित करने हेतु बिशन सिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा भी की है।

पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष के माध्यम से पत्रकारों व उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना को पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान की दिशा में एक सशक्त पहल माना जा रहा है, जो न केवल उनके पेशे की गरिमा को बढ़ाएगी, बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से भी आश्वस्त करेगी।

Previous
Next

Related Posts