जयपुर के ऐतिहासिक हवा महल परिसर में आज ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान के अंतर्गत एक अनूठी बाल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के 100 से अधिक वार्डों के छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पनाशीलता और रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सिविल लाइन विधायक श्री गोपाल शर्मा द्वारा किया गया।
फ्यूचर सोसाइटी के तत्वावधान में डिजिटल बाल मेला एवं जयपुर नगर निगम हैरिटेज द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में सामाजिक सरोकारों की समझ विकसित करना और उनकी कलात्मक प्रतिभा को मंच देना है।
प्रदर्शनी में शामिल कुछ प्रमुख चित्रों में: वार्ड 19, हिमांशु चिल्ड्रन एकेडमी के ‘स्वच्छ भारत’ पर आधारित चित्र में पृथ्वी को झाड़ू पकड़े दर्शाया गया है।वार्ड 71, एमजीएसएस छोटी चौपड़ की छात्रा ने ‘मदर अर्थ’ को संवारती मां के रूप में चित्रित कर भावनात्मक संदेश दिया।
वार्ड 75, जीजीएसएसएस के चित्र में ‘Say No to Plastic’ का सशक्त संदेश दिया गया।
वार्ड 24, डीएवी स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्र प्रस्तुत किया।
वार्ड 8, जीएसएसएस ने ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ पर चित्र बनाया।
वार्ड 53, लिटिल एंजल्स स्कूल ने पृथ्वी के दो रूपों—हरी-भरी धरती व प्रदूषित शहर—का प्रभावी चित्रण किया।
वार्ड 21, मंगलम विद्या पीठ ने गीले व सूखे कचरे को अलग करने और पौधरोपण का संदेश दिया।
प्रदर्शनी में स्वच्छ कॉलोनियां, हरियाली, प्लास्टिक मुक्त भारत, जल संरक्षण, सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर आधारित चित्रों ने सभी का ध्यान खींचा। जानवी शर्मा, डिजिटल बाल मेला की फाउंडर, ने बताया कि यह आयोजन बच्चों की सोच और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को उजागर करने वाला सार्थक प्रयास है।