Friday, 04 April 2025

पिंक सिटी प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात, पत्रकारों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन


पिंक सिटी प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात, पत्रकारों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

पिंक सिटी प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने 4 अप्रैल को नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए क्लब की विभिन्न गतिविधियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी।

अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मुख्यमंत्री के समक्ष पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं जैसे स्वास्थ्य सुरक्षा, आवास, मान्यता, विज्ञापन नीति, दुर्घटना बीमा एवं पेंशन योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और संबंधित मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पत्रकारों की इन मांगों पर सरकार संवेदनशीलता के साथ विचार करे और आवश्यक नीतिगत निर्णय ले।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस की भूमिका को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पत्रकारों की समस्याओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार किया जाएगा और राज्य सरकार मीडिया से जुड़ी योजनाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पिंक सिटी प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात
पिंक सिटी प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात
Previous
Next

Related Posts