दौसा में 4 अप्रैल को आयोजित किसान सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट ने किसानों के अधिकार, आत्मनिर्भरता और सम्मान पर बल देते हुए कहा कि "किसानों की मेहनत देश की असली ताकत है और हमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनके हितों की रक्षा करनी चाहिए।" इस अवसर पर उन्होंने स्व. राजेश पायलट की मूर्ति की स्थापना समारोह में भी भाग लिया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सचिन पायलट ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज की आवश्यकता है कि किसान आत्मनिर्भर बने, उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य मिले और उनके अधिकारों की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का डीएनए किसानों, मजदूरों और आमजन के साथ जुड़ा हुआ है, और हम अपने संघर्षों के माध्यम से किसानों की आवाज को बुलंद करते रहेंगे।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान करते हुए कहा कि "हमें मिलकर एक ऐसे समावेशी और सहयोगात्मक वातावरण का निर्माण करना है, जिसमें किसान समृद्ध हो, कृषि लाभकारी व्यवसाय बने और युवा पीढ़ी भी खेती से जुड़ने के लिए प्रेरित हो।"
इस कार्यक्रम में स्थानीय किसान संगठनों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में स्व. राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें नमन किया गया।