Saturday, 05 April 2025

दिल्ली बैठक में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी का बेबाक बयान चर्चा में, राहुल गांधी ने टोककर कहा- “हकीकत बोलिए”


दिल्ली बैठक में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी का बेबाक बयान चर्चा में, राहुल गांधी ने टोककर कहा- “हकीकत बोलिए”

दिल्ली में आयोजित कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक में राजस्थान से जुड़े कई मुद्दे और टिप्पणियां खास चर्चा में रहीं, जिनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचा भीलवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के साहसिक और बेबाक बयानों ने। त्रिपाठी ने पार्टी संगठन की जमीनी हकीकत को आलाकमान के सामने खुलकर रखा और टिकट वितरण से लेकर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा तक के मुद्दों पर खुलकर सवाल उठाए।

बैठक के दौरान जब कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिपाठी ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की तारीफ शुरू की, तो राहुल गांधी ने तत्काल टोकते हुए कहा कि “हकीकत बोलिए…”। इसके बाद भीलवाड़ा कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिपाठी ने बिलकुल स्पष्ट शब्दों में कहा कि टिकट वितरण में चापलूसी करने वालों को तरजीह दी जाती है, जबकि वर्षों से मेहनत करने वाले कार्यकर्ता किनारे कर दिए जाते हैं।

उन्होंने कार्तिकेय और गणेश जी की पौराणिक कथा का उदाहरण देते हुए कहा कि जमीनी कार्यकर्ता दौड़ में आगे निकलते हैं, लेकिन अंत में “नेताओं के करीब” रहने वालों को टिकट मिल जाता है। त्रिपाठी ने यह भी कहा कि ब्लॉक और मंडल स्तर पर नियुक्तियां भी विधायक या पूर्व प्रत्याशी की सिफारिशों से होती हैं, और इसके बाद सभा में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी जिलाध्यक्षों पर डाल दी जाती है।

सीकर और भीलवाड़ा जिलाध्यक्षों की सक्रियता और बेबाकी ने बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं को खासा प्रभावित किया।
बैठक में शामिल अन्य प्रमुख नेता—कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट, सचेतक रफीक खान और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव दिव्या मदेरणा ने भी दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से समूह या अलग-अलग मुलाकातें कीं। माना जा रहा है कि आगामी संगठनात्मक बदलाव और रणनीति को लेकर यह दौरा अहम रहा।

Previous
Next

Related Posts