Monday, 23 December 2024

जैसलमेर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का खुशनुमा सफर: तनोटराय मंदिर में पूजा और सोनार दुर्ग का अवलोकन


जैसलमेर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का खुशनुमा सफर: तनोटराय मंदिर में पूजा और सोनार दुर्ग का अवलोकन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसलमेर यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा किया। दो दिन तक जीएसटी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठकों के बाद, उन्होंने तनोटराय मंदिर में पूजा-अर्चना कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने जैसलमेर के विश्वविख्यात सोनार दुर्ग और मंदिर पैलेस का भ्रमण किया।

तनोटराय मंदिर में पूजा और शहीदों को श्रद्धांजलि:केंद्रीयवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित चमत्कारी तनोटराय मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों से मुलाकात कर मंदिर व्यवस्थाओं और सीमा की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। मंत्री ने शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सम्मान दिया।

सोनार दुर्ग और मंदिर पैलेस का भ्रमण:केंद्रीयवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग और मंदिर पैलेस के स्थापत्य सौंदर्य का अवलोकन किया। शहर भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों और देश-विदेश के सैलानियों से संवाद किया। उनका सहज और मिलनसार व्यक्तित्व हर किसी को प्रभावित कर गया।

सैलानियों और स्थानीय लोगों से संवाद:केंद्रीयवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसलमेर की यात्रा के दौरान पर्यटकों के साथ फोटो खिंचवाए और स्थानीय संस्कृति की सराहना की। उनकी यह यात्रा सादगी और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक रही।

निर्मला सीतारमण का प्रभाव: देश के टॉप 5 मंत्रियों में शामिल निर्मला सीतारमण की सादगी और सहज भाव ने स्थानीय लोगों और सैलानियों का दिल जीत लिया। जैसलमेर के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर उन्होंने अपनी यात्रा को यादगार बना दिया।

    Previous
    Next

    Related Posts