जीएसटी काउंसिल की 55 वीं बैठक में हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर जीएसटी कम करने का प्रस्ताव अगली बैठक के लिए टाल दिया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्यों के विरोध के चलते बीमा टैक्स कटौती पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया।
काउंसिल ने मंत्रियों के समूह (GoM) को इस विषय पर और अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं।
जीएसटी दरों में बदलाव:बोतलबंद पानी, नोटबुक और साइकिलों पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव।छोटी पेट्रोल और डीजल कारों पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% करने की संभावना।पुराने और सेकेंड हैंड वाहनों पर टैक्स दर 12% से बढ़ाकर 18% करने का प्रस्ताव।
लग्जरी आइटम पर टैक्स वृद्धि:सिगरेट, गुटखा और तंबाकू उत्पादों पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 35% तक करने का सुझाव।15 हजार से अधिक कीमत के ब्रांडेड जूते और 25 हजार से अधिक कीमत की घड़ियों पर टैक्स 18% से बढ़ाकर 28% करने का प्रस्ताव।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी हो सकती है सस्ती:ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर टैक्स 18% से घटाकर 5% करने का सुझाव, जिससे खाने की कीमत कम होने की संभावना।