हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र स्थित खारा खेड़ा गांव में घर में अकेले रह रही वृद्ध महिला की हत्या के ब्लाइंड केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट के उद्देश्य से की गई इस हत्या में पुलिस ने आरोपी हरिसिंह उर्फ राजू बावरी (32) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी खाराखेड़ा, वार्ड नंबर 07 को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अरशद अली ने बताया कि 14 दिसंबर को करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि खाराखेड़ा गांव की एक ढाणी में अकेली रह रही वृद्ध महिला की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही एएसपी जनेश तंवर और एसएचओ धर्मपाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा हुआ कि हत्या सोने और चांदी के जेवरात लूटने के उद्देश्य से की गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। एसपी अरशद अली ने चार पुलिस टीमों का गठन कर घटना की जांच के आदेश दिए। एएसपी जनेश तंवर और सीओ कर्ण सिंह के सुपरविजन में पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की गई।
तकनीकी साक्ष्यों और इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने मृतका के गांव के ही हरिसिंह उर्फ राजू को उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान हरिसिंह ने हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। लूटी गई संपत्ति में सोने और चांदी के जेवरात शामिल हैं, जिनकी बरामदगी की पुष्टि हो चुकी है।
एसएचओ धर्मपाल सिंह, चौकी सूरेवाला प्रभारी एएसआई भूप सिंह, पुलिस चौकी बशीर प्रभारी हेड कांस्टेबल सुखचैन, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल श्रवण कुमार, राजेश कुमार और रामपाल की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।