Saturday, 15 March 2025

चोरी और लूटपाट करने वाले बावरिया गिरोह का खुलासा: करौली पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार


चोरी और लूटपाट करने वाले बावरिया गिरोह का खुलासा: करौली पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

करौली जिले के नई मंडी थाना हिण्डौन सिटी पुलिस ने कस्बे में चोरी, नकबजनी और लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह में 2 महिला सदस्यों सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह कोटा, सवाईमाधोपुर और भरतपुर से आकर कस्बे में चोरी, लूटपाट, नकबजनी और जेबतराशी की घटनाओं को अंजाम देता था।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जिले में चोरी, चैन स्नैचिंग और नकबजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के तहत एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह और सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन में एसएचओ रामकिशन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि हिण्डौन शहर में बाहर से आए गिरोह के कुछ सदस्य चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। इसी दौरान जगदंबा मार्केट में जेबतराशी के प्रयास के दौरान संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बैंक, बाजार, अस्पताल, शादी समारोह, धरना प्रदर्शन, धार्मिक कार्यक्रमों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चोरी, जेबतराशी और लूटपाट करने की बात कबूल की।

आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर बैग से रुपए चुराना, जेब काटना, पहने हुए आभूषण चुराना और खाली मकानों की रेकी कर दिन में चोरी करते थे। ये गिरोह कबाड़ी के बहाने इलाके की जानकारी इकट्ठा करता था और घटनाओं को अंजाम देकर शहर के बाहर अपने ठिकानों पर लौट जाता था।

गिरफ्तार आरोपी: अर्जुन बावरिया(19),रेशमा बावरिया (19),कृष्णा बावरिया (19),संतोष बावरिया (19),भारत बावरिया (19), अशोक बावरिया (20) ,रतनु बावरिया (19),गिरधारी बावरिया (32) सभी आरोपी कोटा, सवाईमाधोपुर और भरतपुर के रहने वाले हैं।

इस कार्रवाई में एसएचओ रामकिशन यादव, चौकी सूरेवाला इंचार्ज एएसआई भूप सिंह, हेड कांस्टेबल सुखचैन, दिनेश कुमार, श्रवण कुमार, राजेश कुमार और रामपाल की विशेष भूमिका रही।

Previous
Next

Related Posts