Saturday, 23 November 2024

भाजपा ने उपचुनाव में 5 सीट जीतकर रचा इतिहास, राधामोहन दास अग्रवाल बोले पायलट को फर्ज़ी नेता है और हनुमान चूहा तो नरेश मीणा को लंपट नेता


भाजपा ने उपचुनाव में 5 सीट जीतकर रचा इतिहास, राधामोहन दास अग्रवाल बोले पायलट को फर्ज़ी नेता है और हनुमान चूहा तो नरेश मीणा को लंपट नेता

राजस्थान विधानसभा उपचुनावों में भाजपा ने पांच सीटों पर जीत दर्ज कर विपक्ष को करारा झटका दिया। शनिवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने इस जीत को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व की सफलता बताया।

उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार राजस्थान आया था, मैंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि ऐसा मुख्यमंत्री आपको फिर नहीं मिलेगा। आज आपने उनकी प्रतिष्ठा की रक्षा की है और विपक्ष को जवाब दिया है।"

दौसा में कांग्रेस की हार का दावा

भाजपा प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने पायलट को फर्ज़ी नेताऔ र हनुमान को चूहा तथा नरेश मीणा को लंपट नेता है। दावा उन्होंने कहा कि दौसा उपचुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में कांग्रेस के फर्जी नेता ने हमें 51 हजार वोटों से हराया था। लेकिन इस बार यह अंतर मात्र 2 हजार रह गया है। इससे साफ है कि अब दौसा में भाजपा सबसे लोकप्रिय पार्टी है।"


झुंझुनू में मठाधीशी का अंत

भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि झुंझुनू में भाजपा ने लंबे समय बाद विजय हासिल की। अग्रवाल ने कहा कि पहले झुंझुनू एक परिवार की बपौती बन गई थी। अब जनता ने उस पर विराम लगाकर भाजपा को 42 हजार वोटों से विजयी बनाया है।

खींवसर में आरएलपी को बड़ा झटका

भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि खींवसर में आरएलपी और कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि हमने वहां के मठाधीश को चूहे से शेर बनाया था, लेकिन खींवसर की जनता ने उसे वापस चूहा बना दिया।

रामगढ़ में कानून व्यवस्था पर सवाल

भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि रामगढ़ में भाजपा ने बांग्लादेशी रोहिंग्याओं और फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के आरोपों पर निशाना साधा। अग्रवाल ने कहा, "रामगढ़ का विधायक आतंक का प्रतीक था। आज उसकी हार से जनता को राहत मिली है।"

देवली-उनियारा पर तीखी प्रतिक्रिया

भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी के बर्ताव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह की हरकतों को कानून बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा का कानून व्यवस्था में विश्वास है।"

आने वाले चुनावों पर भरोसा

भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। भाजपा राजस्थान से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी।

Previous
Next

Related Posts