दौसा विधानसभा उपचुनाव का नतीजा आज घोषित किया जाएगा, और शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा ने बढ़त बना ली है। पहले राउंड की गणना के बाद बैरवा 920 वोटों से आगे चल रहे हैं।
सुबह 8 बजे से दौसा के पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। बैलेट पेपर की गिनती पूरी होने के बाद जैसे ही ईवीएम मशीनें खुलीं, कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने बढ़त बनाई।
मतगणना के लिए कुल 17 टेबल लगाई गई हैं। ईवीएम मतगणना 14 टेबल पर हो रही है, जबकि पोस्टल बैलट के लिए 3 टेबल निर्धारित हैं। ईटीपीबीएस प्री-काउंटिंग के लिए कमरा नंबर 14 में 4 टेबल लगाई गई हैं। कुल 18 राउंड में ईवीएम मतगणना होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।
इस उपचुनाव में कुल 2,46,020 मतदाता थे, जिनमें से 1,53,278 ने मतदान किया। मतदान प्रतिशत 62.30% रहा। कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।