



भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को खींवसर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रेवत राम डागा के समर्थन में जोरदार प्रचार किया। इस दौरान सतीश पूनिया और भाजपा प्रत्याशी रेवत राम डागा ने घोड़ी पर बैठकर अनोखे अंदाज में मतदाताओं के बीच बिंदोरी निकाली, जो स्थानीय जनता के बीच चर्चा का विषय बन गई। पूनिया और डागा ने यह परंपरागत शैली अपनाते हुए जनता का ध्यान आकर्षित किया और अपने समर्थन में वोट मांगे।
भाजपा प्रत्याशी के लिए इस अनोखे प्रचार अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। बिंदोरी के दौरान पूनिया और डागा ने जनता को भाजपा के विकास कार्यों और नीतियों से अवगत कराया और भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सतीश पूनिया ने कहा कि खींवसर क्षेत्र में भाजपा के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और रेवत राम डागा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे।