Saturday, 15 March 2025

बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में फर्जी पास से हंगामा, पुलिस की समझाइश से स्थिति शांत


बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में फर्जी पास से हंगामा, पुलिस की समझाइश से स्थिति शांत

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को भीलवाड़ा में वीआईपी प्रवेश द्वार पर हंगामा हो गया। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में पास धारक एकत्रित हो गए, जिनमें कुछ फर्जी पास भी पाए गए। पुलिस ने संदेह के आधार पर कई पास धारकों को रोक दिया, जिससे कुछ लोगों में नाराजगी उत्पन्न हो गई और उन्होंने जबरन प्रवेश करने का प्रयास किया। इस कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई और कुछ महिलाएं गिर गईं। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत समझाइश कर स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना की खबर कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर भगदड़ की अफवाह के रूप में वायरल हो गई, जिससे कथा में उपस्थित लोगों के परिजन चिंतित हो उठे। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि कोई भगदड़ नहीं हुई और कथा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। एएसपी पारस जैन ने बताया कि भगदड़ की अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

आयोजन समिति अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने बताया कि तीसरे दिन के आयोजन के लिए अतिरिक्त पंडाल बनाया गया है, जिसमें पंद्रह हजार लोगों की क्षमता होगी। वीआईपी क्षेत्र से सोफे हटा दिए गए हैं, ताकि व्यवस्था बेहतर रहे। कथा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

    Previous
    Next

    Related Posts