Thursday, 21 November 2024

रितु मीणा का आरजेएस में चयन, माता-पिता को दिया श्रेय


रितु मीणा का आरजेएस में चयन, माता-पिता को दिया श्रेय
रितु मीणा का आरजेएस में चयन, माता-पिता और गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय भरतपुर जिले की उप तहसील हलैना

भरतपुर जिले की उप तहसील हलैना के गांव भूतौली की रितु मीणा ने राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) परीक्षा में चयनित होकर अपने गांव और भरतपुर जिले का मान बढ़ाया है। अनिल कुमार मीणा और मित्तु कुमारी मीणा की पुत्री रितु ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, गांव के लोगों और विशेष रूप से अपने भाई मोहित मीणा को दिया, जिन्होंने उनकी तैयारी में अहम योगदान दिया।

रितु का कहना है कि इस सफलता में उनके माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके पिता अनिल कुमार और माता मित्तु कुमारी ने बताया कि रितु ने बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहते हुए जज बनने का सपना संजोया था, और आज इस सपने को साकार कर उन्होंने पूरे गांव और जिले का नाम रोशन कर दिया है।

रितु के इस उपलब्धि पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजाराम भूतौली, भरतपुर-धौलपुर दुग्ध डेयरी की चेयरमेन सुशीला देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश बौराज, खेड़ली गंज के नगर पालिका चेयरमेन संजय गुप्ता, पत्रकार विष्णु मित्तल और सेवानिवृत्त वनपाल मूलचंद मीणा ने उन्हें दूरभाष पर बधाई दी। सभी ने कहा कि रितु की इस सफलता ने गांव भूतौली और भरतपुर जिले का नाम गर्व के साथ लिया जा रहा है।

    Previous
    Next

    Related Posts