Monday, 07 July 2025

भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर मंथन तेज: खट्टर, शिवराज,भूपेंद्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान सहित 6 नाम पर चर्चा, केंद्रीय चुनाव समिति बनाने की संभावना


भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर मंथन तेज: खट्टर, शिवराज,भूपेंद्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान सहित 6 नाम पर चर्चा, केंद्रीय चुनाव समिति बनाने की संभावना

भाजपा में शीघ्र  ही नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के नाम की घोषणा हो सकती है। पार्टी नेतृत्व ने इस पद के लिए छह प्रमुख नामो पर मंथन शुरू कर दिया है। इनमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कृषि मंत्री शिवराज सिंह,केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रमुख नाम हैं, जबकि भाजपा के संगठनात्मक रणनीतिकार सुनील बंसल और विनोद तावड़े के नाम भी चर्चा हैं।

वर्ष 2029 में होने वालेलोकसभा के चुनावको ध्यान में रखकर ही भाजपा नए अध्यक्ष के चयन दौरान तीन प्रमुख बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिसमें संगठनात्मक अनुभव, क्षेत्रीय संतुलन, और जातीय समीकरण शामिल है।
इसके लिए शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा केअध्यक्ष जेपी नड्डाऔर आरएसएस की सलाह पर पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक केंद्रीय चुनाव समिति के गठन की संभावना जताई जा रही है, जो जरूरत पड़ने पर नामांकन, जांच और मतदान की प्रक्रिया को पूरा करेगी।

वर्तमान अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हो गया था, जिसके बाद से वे एक्सटेंशन पर हैं। अब वे केंद्र सरकार में मंत्री पद भी संभाल रहे हैं, ऐसे में पार्टी की शीर्ष कमान शीघ्र नए अध्यक्ष के नाम को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटी है।

Previous
Next

Related Posts