Tuesday, 22 October 2024

यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी ने मुख्यमंत्री शर्मा से की शिष्टाचार भेंट, एमओयू पर हस्ताक्षर


यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी ने मुख्यमंत्री शर्मा से की शिष्टाचार भेंट, एमओयू पर हस्ताक्षर

यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई। बैठक में संयुक्त अरब अमीरात और राजस्थान के बीच निवेश बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह एमओयू राज्य के विकास और आर्थिक सुधारों में मील का पत्थर साबित होगा। इससे राज्य में नई परियोजनाओं और रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी ने राजस्थान की प्रगति की सराहना की और कहा कि यूएई राजस्थान में निवेश के लिए प्रतिबद्ध है।

इस शिष्टाचार भेंट के दौरान उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह,योगराज मंत्री केके बिश्नोई,मुख्य सचिव सुधांशु पत,राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और यूएई के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी उपस्थित थे।

Previous
Next

Related Posts