Tuesday, 22 October 2024

नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक 25 अक्टूबर को, चांदपोल का नाम बदलने सहित 13 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा


नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक 25 अक्टूबर को, चांदपोल का नाम बदलने सहित 13 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा

जयपुर के नगर निगम हेरिटेज की तीसरी साधारण सभा की बैठक 25 अक्टूबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कुल 13 प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें चांदपोल का नाम बदलने और दीपावली के दौरान सभी पार्षदों को 10 अस्थाई कर्मचारी देने के प्रस्ताव शामिल हैं।

नगर निगम हेरिटेज की मेयर कुसुम यादव ने बताया कि बैठक के लिए कुल 13 प्रस्ताव पार्षदों से चर्चा के बाद तैयार किए गए हैं। इन प्रस्तावों में जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के सौंदर्यकरण, पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए गाइडलाइन बनाने, और ई-रिक्शा को व्यवस्थित तरीके से चलाने जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं।

मेयर यादव ने कहा कि इन प्रस्तावों पर सार्थक चर्चा के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा, जिससे जयपुर की जनता और यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, बैठक में पार्षदों की समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी ताकि नगर के विकास और जनता की सहूलियत के लिए बेहतर कदम उठाए जा सकें।

Previous
Next

Related Posts