Tuesday, 22 October 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने देवली- उनियारा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना स्थल का किया निरीक्षण


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने देवली- उनियारा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

टोंक जिले के विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. सौम्या झा ने सोमवार को राजकीय पी.जी. महाविद्यालय, बहीर रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना के लिए कमरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को फर्नीचर, बिजली, पेयजल, जनरेटर, और सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम, काउंटिंग रूम, ऑब्जर्वर और डीईओ रूम, विभिन्न काउंटर स्थल, मतदान दलों के प्रशिक्षण दलों के लिए टेंट, पानी, और साफ-सफाई की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) रामरतन सौंकरिया, राजकीय महाविद्यालय के प्रो. प्रमोद शर्मा, एनसीसी के लेफ्टिनेंट प्रो. मोहम्मद बाकिर हुसैन, चुनाव संचालन एवं मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के सह प्रभारी नितेश जैन, अति. प्रशासनिक अधिकारी बुद्धिप्रकाश शर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Previous
Next

Related Posts