बांसवाड़ा जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र में अजगर को बाइक से घसीटने का वायरल वीडियो मामले ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। प्रशासन, पुलिस, वन और परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयासों से शनिवार रात को आरोपियों और उनकी बाइक की पहचान कर ली गई। उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा के अनुसार, वीडियो का डिजिटल वैरिफिकेशन करने पर यह घटना जगपुरा-देलवाड़ा मार्ग की पाई गई। फ्रेम-दर-फ्रेम तस्वीरों से बाइक नंबर की पहचान के लिए परिवहन और पुलिस विभाग की मदद ली गई, जिसके आधार पर आनंदपुरी, सज्जनगढ़, और मोटागांव क्षेत्र के संदिग्ध बाइक सवारों की जांच की गई। अंततः, मोटागांव के सोनामगरी क्षेत्र के आरोपी सामने आए।
वनकर्मियों ने अजगर को उमरजाला पठारा वन खंड में घायल अवस्था में रेस्क्यू किया। इस अमानवीय कृत्य को लेकर वन विभाग ने रविवार को मोटागांव थाने में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।