चित्तौड़गढ़।राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड अधिकारी (एसडीएम) राजेश सुवालका को एक अज्ञात व्यक्ति ने 3 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग करते हुए गोली मारने की धमकी दी है। इस सनसनीखेज मामले की जानकारी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह धमकी भरा पत्र एसडीएम के भीलवाड़ा स्थित निजी आवास पर डाक के माध्यम से एक लिफाफे में भेजा गया था। सादे कागज पर लिखे इस पत्र में फिरौती की राशि का स्पष्ट उल्लेख किया गया और चेतावनी दी गई कि यदि राशि नहीं दी गई, तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।
पिता ने कराया मामला दर्ज: एसडीएम राजेश सुवालका के पिता रामकिशन सुवालका ने यह धमकी भरा पत्र मिलने के बाद भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस और प्रशासन सतर्क, सुरक्षा बढ़ाई :मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत एसडीएम की सुरक्षा बढ़ा दी है। कपासन एसडीएम की सुरक्षा में अब एक हथियारबंद गार्ड को तैनात किया गया है। भीलवाड़ा पुलिस ने पत्र के लेखन, कागज और डाक माध्यम की जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
एसडीएम ने जारी रखा अपना कार्य:धमकी के बावजूद एसडीएम राजेश सुवालका ने अपना नियमित प्रशासनिक कार्य जारी रखा। उन्होंने शुक्रवार शाम दीपोत्सव के मद्देनजर आतिशबाजी की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों की जांच की। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले को शीर्ष स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच: सुभाष नगर थाना पुलिस ने बताया कि धमकी पत्र भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और मंशा जानने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।पुलिस साइबर और पोस्टल डिपार्टमेंट के साथ मिलकर जांच कर रही है।इस घटना के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में चिंता और सतर्कता का माहौल है।