Tuesday, 04 March 2025

राजसमंद सांसद और नाथद्वारा विधायक ने राष्ट्रपति की यात्रा पर जताई आपत्ति, संपत्तियों के दौरे पर पुनर्विचार की मांग


राजसमंद सांसद और नाथद्वारा विधायक ने राष्ट्रपति की यात्रा पर जताई आपत्ति, संपत्तियों के दौरे पर पुनर्विचार की मांग

राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने राष्ट्रपति के उदयपुर दौरे को लेकर आपत्ति जताई है। दोनों ने संयुक्त बयान में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर न्यायालयों में विचाराधीन संपत्तियों के दौरे पर पुनर्विचार की अपील की है।

पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रपति जिन संपत्तियों का दौरा करने वाली हैं, वे विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों के अधीन हैं। इन संपत्तियों पर सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अवमानना का मामला विचाराधीन है और कर विभाग एवं जिला न्यायालय द्वारा उन्हें एचयूएफ संपत्ति घोषित किया गया है।

नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने यह भी बताया कि उनके पिता महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ इस एचयूएफ के वैध कर्ता हैं और महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने लिखा है कि इन संपत्तियों का दौरा राष्ट्रपति कार्यालय की गरिमा के अनुरूप नहीं है, खासकर बिना परिवार के मुखिया से संवाद किए।

उन्होंने राष्ट्रपति कार्यालय को गुमराह करने वाले अधिकारियों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है और यात्रा कार्यक्रम में संशोधन की अपील की है, ताकि प्रशासन को गलत संदेश न जाए और राष्ट्रपति की गरिमा बरकरार रहे।

Previous
Next

Related Posts