जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर 24 घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है, जहां परिवार और समाज के प्रतिनिधि बीकानेर के जवान रामस्वरूप कस्वां को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। जवान की 25 सितंबर को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) के अनंतनाग में गोली लगने से मौत हुई थी।
प्रारंभिक जानकारी में कहा गया कि मौत ऑन ड्यूटी फायरिंग के दौरान हुई, लेकिन बाद में इसे सुसाइड बताया गया। परिवार ने इसका विरोध करते हुए जवान को शहीद का दर्जा देने और सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा बिना कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के इसे सुसाइड बताने पर कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने जवान की बॉडी लेने से भी इनकार कर दिया है, और हाइवे पर धरना जारी है।