विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जयपुर के विद्याधर नगर में आगामी 29 सितंबर को मणिपाल ग्रीन फिट मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। "रन फॉर ग्रीन अर्थ" स्लोगन के साथ आयोजित इस मैराथन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है।
यह मैराथन मोशन ब्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें मणिपाल हॉस्पिटल मुख्य प्रस्तुतकर्ता है, और तिलक बिल्डर्स प्रायोजक के रूप में सहयोग कर रहे हैं। इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, और अब तक लगभग 1500 से अधिक लोगों ने विभिन्न श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन करवाया है।
मैराथन की श्रेणियां: 3 किलोमीटर फन रन: मनोरंजन के उद्देश्य से आयोजितऔर 5 किलोमीटर टाइम रन और 10 किलोमीटर टाइम रन: इन दोनों श्रेणियों में दौड़ समयबद्ध होगी और विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
रविवार, 29 सितंबर को सुबह 5 बजे 10 किलोमीटर की दौड़ से शुरुआत होगी, उसके बाद 5 किलोमीटर टाइम रन विद्याधर नगर के सन एंड मून कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर विद्याधर नगर स्टेडियम रोड से गुज़रते हुए वापस सन एंड मून कॉम्प्लेक्स पर समाप्त होगी। बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय रनर्स को प्रोत्साहित करेंगे और अपनी सुरीली आवाज़ में प्रस्तुति देंगे। भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझड़िया भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और रनर्स का हौसला बढ़ाएंगे।
स्वास्थ्य और पर्यावरण का संदेश: मणिपाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है, जबकि जयपुर फिट के अरुण टेलर ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए बताया कि हर प्रतिभागी को एक पौधा उपहार में दिया जाएगा, ताकि वे पर्यावरण में अपना योगदान दे सकें। इस मैराथन में जयपुर के व्यवसायी, रियल एस्टेट से जुड़े लोग और विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेकर स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़े इस अभियान को समर्थन देंगे।