शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में शनिवार को जुलूस पर अचानक पथराव हो गया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। पथराव और नारेबाजी के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और बाजार बंद करवा दिया गया। स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठने का निर्णय लिया और कहा कि गिरफ्तारी के बाद ही जुलूस को आगे बढ़ने दिया जाएगा।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने फिलहाल 9 लोगों को डिटेन किया है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आगे की कार्रवाई के लिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है।